Sunday, January 6, 2019

Sim का number कैसे पता करें ?

Hi Friends, WelCome To My Android City. आज के पोस्ट में आपको बताएँगे कि Sim का number कैसे पता करें। हमारे पास एक से ज्यादा सिम कार्ड होती है। ऐसे में सबका number याद रखना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन बहुत से मौकों पर हमें उस sim number की जरुरत होती है। जैसे Recharge कराना हो, सिम कार्ड बदलना हो या किसी फ्रेंड्स को Contact number देना हो। ऐसे में ये problem हो जाती है कि अपने sim का number कैसे जाने या पता करें। इस पोस्ट में Important USSD Codes दिया जा रहा है। जिससे आप Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon Sim का number निकाल सकते हो। सभी सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा अपने कस्टमर्स के लिए ये USSD Codes दिए गए है।

इस पोस्ट में दिए गए USSD Codes से number check कीजिये। इसमें जिस भी code से आपका mobile number निकलता है, उस code को एक डायरी में नोट करके रखें या अपने फ़ोन में save कर लें। बाद में आपका ही काम आएगा।

अपने Sim का Number कैसे जाने/पता करें ? 2019

Friends नीचे Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon Sim का number पता करने के लिए USSD Codes दिए जा रहे है। इस number को try करें कि कौन सा code आपके region(क्षेत्र) में Work कर रहा है। क्योंकि अलग-अलग regions के लिए defferent USSD Codes works करता है।
अगर sim number check करने के लिए अपने regions का USSD Code मिल जाता है, तो उस कोड और region(क्षेत्र) का नाम comment में जरुर लिखें, जिससे हमारे दूसरे विजिटर को आसानी हो।
प्लीज ध्यान दें – ये USSD Codes अलग-अलग regions के लिए है। अगर आपके region(क्षेत्र) का कोड Work ना करे तो comment box में लिखें। आपके लिए working code provide करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको सिम नंबर चेक करने लिए अपने  region(क्षेत्र) USSD Code पता हो और इसमें listed ना हो हमें भेज है। I’LL Be Grateful To You.
@1 Idea Sim का Number कैसे पता करें ?
अगर आपके पास idea है और अपना मोबाईल नंबर चेक करना चाहते है, तो दिए गए USSD Code को डॉयल कीजिये। आपका सिम नम्बर(मोबाईल नम्बर) आ जायेगा। 
  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *147*8*2#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *131#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *147#
@2 Airtel Sim का Number कैसे पता करें ?
Airtel Users USSD code से mobile number निकालने के लिए नीचे दिए गए कोड डॉयल कीजिये। 
  • *282#
  • *140*1600#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *400*2*1*10#
  • *141*123#
  • *1#
@3 Jio Sim का Number कैसे पता करें ?
आपके पास Jio कार्ड है तो ये  USSD code डॉयल करे या आप सीधे my jio app में जाकर भी अपना मोबाईल नम्बर चेक कर सकते है। 
  • *1#
  • My Jio App
@4 Vodafone Sim का Number कैसे पता करें ?
सिम नम्बर चेक करने के लिए Vodafone users नीचे दिए गए USSD code dial करें। 
  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#
@5 Aircel Sim का Number कैसे पता करें ?
आपके पास अगर Aircel Sim card है तो ये कोड डॉयल कीजिये। 
  • *1#
  • *888#
  • *234*4#
  • *131#
  • *122*131# 
@6 Reliance Sim का Number कैसे पता करें ?
रिलायंस सिम कार्ड का नम्बर जानने के लिए ये कोड डॉयल करें। 
  • *1#
  • *111#
@7 Tata Docomo Sim का Number कैसे पता करें ?
Tata Docomo यूज़र्स के लिए USSD code ये है। 
  • *1#
  • *124#
  • *580#
  • *888#
@8 BSNL Sim का Number कैसे पता करें ?
BSNL यूज़र्स ये कोड डॉयल करें।
  • *99#
  • *1#
  • *222#
@9 Videocon Sim का Number कैसे पता करें ?
आपके पास अगर Videocon Sim card है तो ये कोड डॉयल कीजिये। 
  • *1#
@10 Telenor Sim का Number कैसे पता करें ?
Telenor Sim का नम्बर निकालने के लिए ये USSD code डॉयल कीजिये। 
  • *1#
  • *555#
तो ये था USSD Codes के द्वारा अपना mobile number पता करना। जिससे आप डायल करके आसानी से mobile number निकाल सकेंगे। अगर आपके सिम पर कुछ बैलेंस है तो किसी और phone में call करके भी number check कर सकते हो। 
I Hope ये पोस्ट आपके लिए useful रहा होगा। आप आसानी से sim का number पता कर सकेंगे। इस पोस्ट से आप जान गए होंगे कि sim का number कैसे निकाले ? अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

1 comment:

  1. You have written this post very nicely. I like you every line. The great content is a quality of a owner so all the credit goes to you and you effort. I have also written a post on - best mixer juicer

    ReplyDelete