इन राज्यों में ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
सारथी वेबसाइट पर बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मणिपुर, मेघालय, पुद्दुचेरी, सिक्कीम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली के लोग अप्लाई कर सकते हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश के लोग राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पहले बनेगा लर्नर लाइसेंस
अगर आपका अभी तक लाइसेंस नहीं बना है तो सबसे पहले लर्नर लाइसेंस बनेगा। लर्नर लाइसेंस के बाद परमानेंट लाइसेंस बनता है। इस लाइसेंस के जरिए आप कार, बाइक चला सकते हैं।
चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट
उम्र के लिए इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। आपको अपॉइन्टमेंट के समय ऑरिजनल डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे। साथ ही इनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी साथ लेकर जानी होगी।
- वोटर आईडी कार्ड
- दसवीं का सर्टिफिकेट
- एलआईसी पॉलिसी
- पासपोर्ट
- बर्थ सर्टिफिकेट
पते के प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।
- एलआईसी
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- सरकारी पे स्लिप
- पेन्शन पास बुक
- ऑर्म्स लाइसेंस
- केंद्र या राज्य सरकार का जारी किया आईडी कार्ड
इतनी होगी फीस
लर्नर लाइसेंस की फीस – 200 रुपए
परमानेंट लाइसेंस की फीस – 200 रुपए
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल की फीस – 250 रुपए
ड्राइवर लाइसेंस टेस्ट – 300 रुपए
ऐसे लेने होगा अपॉइन्टमेंट
आप केंद्र सरकार की वेबसाइट सारथी पर जाकर राज्यों के किसी भी रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के लिए अपॉइन्टमेंट ले सकते हैं। इसके लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/sarathiservice/newLLDet.do पर जाना होग। यहां ड्राइविंग लाइसेंस ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें। ये आपसे अपनी डिटेल भरने के लिए कहेगा।
- यहां अपना नाम, एड्रेस, उम्र और सभी डिटेल भरिए।
- अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करिए
- अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
- अपॉइन्टमेंट का दिन और टाइम सेट करें।
- अपनी ड्राइविंग लाइसेंस की फीस ऑनलाइन भरें।
अपॉइन्टमेंट के टाइम पर रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाएं..
यहां आपका एक ड्राइविंग टेस्ट होगा जिसमें आपसे 10 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें से 6 सवालों का सही जवाब देने पर आप टेस्ट में पास हो जाएंगे। फिर आपको लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस साथ के साथ मिल जाएगा।
ऐसे बनवाएं लर्नर लाइसेंस से परमानेंट लाइसेंस
सारथी की वेबसाइट पर जाकर परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करें। इसमें आपको अपनी लर्नर लाइसेंस की डिटेल भरनी होगी। डिटेल भरने के बाद रिजनल ऑफिस जहां से आपने अपना लर्नर लाइसेंस बनवाया था, वहां का ही अपॉइन्टमेंट लेना होगा। अपॉइन्टमेंट के टाइम पर जाने पर आपको अपनी गाड़ी या बाइक लेकर जानी होगी क्योंकि अधिकारी आपका ड्राइविंग टेस्ट लेगा। इसमें वह आपसे गाडी चलवाकर देखेगा। टेस्ट में पास हो जाने के बाद 7 दिन में ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर आ जाएगा।
कब मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस
लर्नर लाइसेंस – अपॉइन्टमेंट के दिन ही मिल जाएगा।
परमानेंट लाइसेंस – परमानेंट लाइसेंस 7 दिन में पोस्ट के जरिए घर पर आ जाएगा।
लाइसेंस रिन्यू – रिन्यू कराने पर भी लाइसेंस 7 दिन में घर पर आ जाता है।
No comments:
Post a Comment