Wednesday, January 9, 2019

अब आप घर बैठे स्वयं रिचार्ज कर सकते है।

पहले मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमें मोबाइल शॉप में जाना पड़ता था। आज इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि उनके पास रिचार्ज सेंटर तक जाने तक का भी समय नहीं है। समय के साथ इसमें बदलाव भी आ गया है, जिससे अब आपको रिचार्ज कराने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे स्वयं रिचार्ज कर सकते है। अधिकांश लोगों का बैंक में अकाउंट होता है, लेकिन उनको ये नहीं पता होता कि bank account से mobile recharge कैसे करते है ? इस पोस्ट में इसी की जानकारी देने वाले है। तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको bank account से mobile recharge करने का तरीका बताते है।

आपका अकाउंट sbi, axis, icici, hdfc या किसी अन्य बैंक में जरूर होगा। आज सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए mobile banking app की सुविधा दे दिया है। जिससे आप बस दो मिनट में अपना mobile रिचार्ज कर सकते है। तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है कि bank account से mobile recharge कैसे करे ?

Apne Khate Se Mobile Recharge Kaise Kare

बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है। या तो आप अपने खाते का पैसा कोई वॉलेट में डालकर उससे रिचार्ज कर सकते है। जैसे – Paytm. इसकी जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते है – Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?
यहाँ आपको सीधे अपने बैंक अकाउंट के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका बता रहा हूँ। लेकिन इसके लिए आपके खाते में इंटरनेट बैंकिंग होना अनिवार्य है। जो आजकल सभी ग्राहकों के खाते में दिया जा रहा है।
आपके खाते में नेट बैंकिंग इनेबल है, तो ऑनलाइन अपने बैंक की पोर्टल में लॉगिन करके मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। या अपने मोबाइल में इनकी एप्लीकेशन डाउनलोड करने भी रिचार्ज किया जा सकता है।
हमारे अनुसार मोबाइल बैंकिंग एप्प सबसे आसान और सुविधाजनक होगा। तो चलिए आपको दो बैंक sbi & icici की मोबाइल बैंकिंग एप्प के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका बता रहे है। अन्य बैंक का भी लगभग इसी तरह स्टेप फॉलो करने है।
SBI bank account से mobile recharge करने का तरीका
सबसे पहले यहाँ से अपने मोबाइल में SBI Anywhere Personal नाम का ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद रिचार्ज प्रोसेस बताएंगे –
डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके new device रजिस्ट्रेशन कीजिये। इसके लिए अपना username और पासवर्ड एंटर करके वेरीफाई करना है। फिर लॉगिन कीजिये। लॉगिन होने के बाद Top Up & Recharge ऑप्शन में जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

इसके बाद रिचार्ज करने के सभी ऑप्शन आ जायेंगे। इसमें नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Mobile Recharge ऑप्शन में जाना है –

अब सबसे पहले service provider सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर कीजिये जिसे रिचार्ज करना है। फिर कितना का रिचार्ज करना है वो अमाउंट भरिये। next आपको डेबिट अकाउंट सेलेक्ट करना है। इस तरह सभी डिटेल भरकर Submit कर दें। स्क्रीनशॉट में भी क्लियर किया गया है –

Submit करने के बाद कन्फर्मेशन के लिए वही डिटेल आएंगे। यहाँ अपना मोबाइल नंबर फिर से चेक कर लीजिये, ताकि कोई wrong number पर रिचार्ज ना हो। सभी डिटेल चेक करने के बाद Confirm कर दें। आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा –

इस तरह हम SBI bank account से mobile recharge कर सकते है। चलिए एक और बैंक आईसीआईसीआई से रिचार्ज कैसे करे ये जानते है।
ICICI bank account से mobile recharge करने का तरीका
इसके लिए सबसे पहले यहाँ से iMobile by ICICI Bank एप्प डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद मोबाइल रिचार्ज करने की प्रोसेस बताएँगे –
डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को एक्टिवेट कीजिये। कोई प्रॉब्लम आने पर 1800 200 3344 पर कॉल भी कर सकते है। एक्टिवेट होने के बाद लॉगिन कीजिये। लॉगिन होने के बाद होमपेज पर Recharge के ऑप्शन में जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

इसके बाद प्रीपेड या पोस्टपेड सेलेक्ट कीजिये। अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिये। रिचार्ज अमाउंट भरिये। सभी डिटेल भरने के बाद Submit कर दीजिये –

Submit करने के बाद कन्फर्मेशन के लिए सभी डिटेल आएंगे। यहाँ अपना मोबाइल नंबर, रिचार्ज अमाउंट को चेक कर लीजिये। फिर Submit कर दें। आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

इस तरह हम ICICI bank account से mobile recharge कर सकते है। अगर आपका खाता किसी अन्य बैंक में है तो उनका मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करके ठीक इसी तरह बहुत आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

No comments:

Post a Comment