Monday, January 7, 2019

किस किस ATM में पैसा है Check करे mobile से

आज लगभग सभी बैंक खाता होल्डर्स के पास एटीएम कार्ड होगा। पैसे निकालने के लिए लोग ब्रांच जाने के बजाय एटीएम जाना पसंद करते है। क्योंकि इससे हमारा काफी समय बच जाता है। लेकिन जब हम किसी एटीएम में जाते है तो पता लगता है कि उसमे cash ही नहीं है। ऐसे में हमें दूसरे एटीएम के चक्कर काटने पड़ते है। अगर ऐसा हो कि हमें पहले ही पता लग जाये कि atm में पैसा है या नहीं तो कितना अच्छा होता है न ? तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि घर बैठे शहर के kis kis atm me paisa hai check कैसे करे ? आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही पता कर सकेंगे कि kon se atm me paisa hai और किसमें नहीं।

ATM me cash ki jankari के लिए हमें एक एंड्राइड app का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ये फ्री है और यूजर रिव्यु पर आधारित है। जो आपको बताएगा कि एटीएम में पैसा है या नहीं। तो चलिए इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी आपको बताते है।

किस ATM में Cash है ये पता करने का बेस्ट तरीका

किस किस एटीएम में पैसा है ये चेक करने के लिए Cash No Cash Finder app download करना होगा। इसकी रेटिंग 3.5 है और 50,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इस एप्प को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
Cash No Cash Finder एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। इसके बाद सबसे पहले जिस शहर के एटीएम में cash की जानकारी चाहते है उस शहर का पिन कोड एंटर करना है और सर्च करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

जैसे ही पिन कोड एंटर करके सर्च करेंगे, उस शहर में उपलब्ध सभी एटीएम की लिस्ट आ जायेगा। यहाँ आप देख सकते है कि किस एटीएम में पैसा है और किसमे नहीं। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

ध्यान दें – ये एप्लीकेशन यूजर फीडबैक पर आधारित है। आप भी किसी एटीएम में cash की जानकारी इस एप्लीकेशन पर दे सकते है। जिससे आपके शहर के अन्य लोग ये जान सके कि किस एटीएम में पैसा है और किसमे नहीं।

इस तरह ये Cash No Cash Finder एंड्राइड अप्प के माध्यम से आप पता कर सकते है कि किस किस एटीएम में पैसा है। 
इस पोस्ट में atm में पैसा है या नहीं ये पता करने की जानकारी आसान तरीके से बताया गया है। अगर एप्प डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। 

No comments:

Post a Comment