अगर
आपको ये जानना है कि आपके मतदान केंद्र में कितने मतदाता है ? उनमे महिला
और पुरुष मतदाता कितने है ? आपके परिवार का नाम मतदाता सूची में है या नहीं
? अगर है तो सभी के डिटेल सही है या नहीं ? तो आपको मतदाता सूची की जरूरत
पड़ेगा। ये मतदान केंद्र या BLO (booth level officer) के पास उपलब्ध होता
है। लेकिन क्या आप जानते है कि हम घर बैठे online matdata suchi download कर सकते है ? अगर नहीं तो चलिए इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि pdf फॉर्मेट में मतदाता सूची डाउनलोड कैसे और कहाँ से कर सकते है।
मतदाता
सूची सभी स्टेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसे voters अपनी डिटेल
देखने या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। ये बहुत
आसान है और बस दो मिनट में पूरी मतदाता सूची आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर आ
जायेगा।
PDF फाइल में Voter List Download कैसे करे ?
अलग – अलग स्टेट की मतदाता सूची डाउनलोड
करने की प्रोसेस थोड़ी अलग – अलग हो सकती है। यहाँ आपको दो स्टेट की वोटर
लिस्ट डाउनलोड करने की कम्पलीट प्रोसेस बता रहा हूँ। अन्य स्टेट के लिए
वेबसाइट लिंक इस पोस्ट में दिया जा रहा है। जिससे आपको कोई परेशानी नहीं
होगा।
आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के द्वारा इसे डाउनलोड कर सकते है। यहाँ आपको एंड्राइड मोबाइल के द्वारा online matdata suchi download करने की जानकारी दे रहा हूँ। वैसे दोनों में same process फॉलो करने है। तो चलिए शुरू करते है –
Matdata Suchi CG Download कैसे करे ?
Cg voter list download करने के लिए सबसे पहले यहाँ से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये – voter list cg
वेबसाइट
ओपन होने के बाद अपना जिला चुने या जिस भी जिले का मतदाता सूची डाउनलोड
करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। फिर उस जिले के अंतर्गत विधानसभा सेलेक्ट
करें। इसके बाद मतदान केंद्र की सूची देखें ऑप्शन पर जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
अगले
पेज में आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी
मतदान केंद्रों की सूची आ जायेगा। यहाँ जिस भी मतदान केंद्र की वोटर लिस्ट
डाउनलोड करना चाहते है उस मतदान केंद्र का नाम खोजिये।
मिल जाने पर ऊपर बॉक्स में सबसे पहले दिए गए कोड को भरें फिर मतदान केंद्र के सामने देखें ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। मतदाता सूची पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड होने लगेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में अच्छे से स्पष्ट किया गया है –
देखा कितना आसान है न मतदाता सूची डाउनलोड करना। ये तो हुआ छत्तीसगढ़ का। चलिए आपको एक और राज्य का प्रोसेस बताते है।
Matdata suchi up download कैसे करे ?
उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए पहले यहाँ से चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – Electoral Roll PDF – CEO Uttar Pradesh
वेबसाइट
ओपन होने के बाद सबसे पहले जिला सेलेक्ट करें। फिर विधानसभा सेलेक्ट
कीजिये। उसके बाद show ऑप्शन को सेलेक्ट करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में
बताया गया है –
अगले पेज में सेलेक्ट किये हुए विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों की सूची आ जायेगा। आपको जहाँ का भी मतदाता सूची डाउनलोड करना हो, उसके सामने Electoral Roll को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
इसके
बाद आपको CAPTCHA IMAGE मिलेगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर
View/Download ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। voter list download होने लगेगा –
इस तरह हम बहुत आसानी से up matadata suchi download
कर सकते है। इसी तरह अन्य राज्यों का भी लिस्ट डाउनलोड करना बहुत आसान है।
चलिए कुछ प्रमुख राज्यों का ऑफिसियल वेबसाइट लिंक देते है, जिससे वोटर
लिस्ट डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी ना हो –
» मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट – mp matdata suchi pdf downloadऑफिसियल वेबसाइट – ceomadhyapradesh.nic.in/Voterlist
» मतदाता सूची बिहार – ceo bihar voter list download
डाउनलोड करने के लिए साइट – The Chief Electoral Officer of Bihar | Search in PDF Roll
» Gujarat voter list download – गुजरात मतदाता सूची
ऑफिसियल डाउनलोड साइट – Electoral Roll
» मतदाता सूची हरयाणा – voter list download haryana
सूची डाउनलोड की वेबसाइट – Electoral Roll – CEO – Haryana
» वोटर लिस्ट राजस्थान – matdata suchi download rajasthan
लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करे – Electoral Rolls Rajasthan
» महाराष्ट्र की मतदाता सूची – maharashtra voter list pdf download
मुख्य चुनाव पदाधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट – PDF Electoral Roll (Partwise) – Chief Electoral Officer, Maharashtra
» उत्तराखंड मतदाता सूची – voter list with photo download uttarakhand
आधिकारिक वेबसाइट – Electoral Rolls – Chief Electoral Officer , Government Of Uttarakhand
[ध्यान दें] –
ऑनलाइन मतदाता सूची डाउनलोड करने के लिए यहाँ मैंने कुछ प्रमुख राज्यों की
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक दिया है। अगर आपके राज्य का वेब एड्रेस नहीं है, तो
नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताएं। तत्काल उन्हें भी इस पोस्ट में अपडेट कर
दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment