ट्विटर
यूजर्स को बढ़ाने के लिए जल्द नए फीचर जारी कर सकता है। संकेत आ रहे हैं कि
ट्विटर में भी ऑनलाइन होने वाला स्टेटस दिखाई देगा। यह ठीक फेसबुक की तरह
दूसरे यूजर का ‘ऑनलाइन स्टेटस' दिखाने जैसा होगा। यह फीचर अभी परीक्षण के
लिए जारी किया जाएगा। कमियों को दूर करने के बाद यह फीचर सभी उपयोगकर्ता के
लिए जारी किए जाएंगे। इसके अलावा भी कुछ और अलग स्टेटस दिखाई देंगे।
ट्विटर खास कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसमें यूजर कुछ शर्तें मानकर शामिल
हो सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत ट्विटर के नए फीचर का इस्तेमाल करने
वालों से उसमें आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाएगी। इसके बाद
ट्विटर फीचर को मजबूत बनाएगा और सभी उपयोगकर्ता के लिए इसे जारी कर देगा।
आइस ब्रेकर फीचर समय की करेगा बचत
ट्विटर के नए फीचरों की सूची में एक ‘आइस ब्रेकर' भी है। इसमें पहले से तय सवाल-जवाब मौजूद रहते हैं। ‘आइस ब्रेकर' फीचर की मदद से समय बर्बाद किए बिना मैसेज का जवाब दिया जा सकता है।
ये नए फीचर मिल सकते हैं
- ट्विटर उपयोगकर्ता की फोटो पर दिखाएगा ऑनलाइन चिह्न
- ट्विटर संदेश का जबाव देने को प्रोत्साहित भी कर सकता है
- रिप्लाई के डिजाइन में हो सकता है बदलाव
- नए अपडेट के तहत उपयोगकर्ता #बिजी और #व्हाट्सएप को अपनी प्रोफाइल पर लगा पाएंगे
- ट्विटर पर फेसबुक की तरह दाईं तरफ दिख सकती है फॉलोवर की सूची
- ऑनलाइन उपयोगर्ता की फोटो पर आ सकता है नीले रंग का बिन्दु
आइस ब्रेकर फीचर समय की करेगा बचत
ट्विटर के नए फीचरों की सूची में एक ‘आइस ब्रेकर' भी है। इसमें पहले से तय सवाल-जवाब मौजूद रहते हैं। ‘आइस ब्रेकर' फीचर की मदद से समय बर्बाद किए बिना मैसेज का जवाब दिया जा सकता है।
ये नए फीचर मिल सकते हैं
- ट्विटर उपयोगकर्ता की फोटो पर दिखाएगा ऑनलाइन चिह्न
- ट्विटर संदेश का जबाव देने को प्रोत्साहित भी कर सकता है
- रिप्लाई के डिजाइन में हो सकता है बदलाव
- नए अपडेट के तहत उपयोगकर्ता #बिजी और #व्हाट्सएप को अपनी प्रोफाइल पर लगा पाएंगे
- ट्विटर पर फेसबुक की तरह दाईं तरफ दिख सकती है फॉलोवर की सूची
- ऑनलाइन उपयोगर्ता की फोटो पर आ सकता है नीले रंग का बिन्दु
No comments:
Post a Comment