Sunday, January 6, 2019

माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे ?

Migration certificate की जरुरत तब होती है जब एक बोर्ड / यूनिवर्सिटी से दूसरे बोर्ड / यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हो। माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए एक निर्धारित फॉर्म fillup करके सबमिट करना होता है। इसके बाद एक निश्चित समय में आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है। लेकिन अगर आप सीबीएसई स्कूल में 10th या 12th क्लास की  पढ़ाई किये है, तो आप migration certificate online download कर सकते है। लेकिन बहुत लोगो को पता नहीं होता कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे ? तो चलिए इस पोस्ट में migration certificate कैसे निकाले इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है।

इस पोस्ट में migration certificate download करने का ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ, जिससे आप मोबाइल पर ही सर्टिफिकेट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकेंगे। तो चलिए जानते है how to get migration certificate online ?

Migration Certificate कैसे निकाले ऑनलाइन

फ्रेंड्स, Migration certificate online download करने का आसान तरीका है – Digilocker. सबसे पहले आपको डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना होगा। ये बहुत आसान है और इसमें बस 5 मिनट लगेगा। 
तो चलिए पहले डिजिलॉकर में अपना अकाउंट बना लीजिये। इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। आप इसे पढ़कर पहले अपना अकाउंट बना लीजिये फिर आगे की स्टेप फॉलो कीजिये। इसे पढ़ें – डिजिलॉकर अकाउंट / आई डी कैसे बनाये सिंपल तरीका।
मुझे उम्मीद है कि डिजिलॉकर अकाउंट बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं हुआ होगा। अगर कोई परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 
अकाउंट बनाने के बाद अपने मोबाइल में डिजिलॉकर एप्प को ओपन करके लॉगिन कीजिये। लॉगिन होने पर डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ Issued डॉक्यूमेंट show करेगा। इसमें आपको Get More Now ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

इसके बाद अलग – अलग partener की लिस्ट आएगा। यहाँ आपको Central Board Of Secondary Education Delhi को सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

अब जिस class का migration certificate download करना होगा उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे 10th का download करना हो तो Class X Migration Certificate ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। 

इसके बाद पहले वर्ष लिखें। यानि किस वर्ष आप 10th पास हुए थे। फिर ध्यान से रोल नंबर भरें। इसके बाद छोटे से बॉक्स में चेक मार्क लगा दें और Get Document ऑप्शन पर जाइये। स्क्रीनशॉट में भी प्रोसेस आप देख सकते है –

जैसे ही पूरी डिटेल भरकर Get Document करेंगे, migration certificate आपके डिजिलॉकर अकाउंट में सेव हो जायेगा। इसे ओपन या डाउनलोड करने के लिए ISSUED सेक्शन में जाइये। डॉक्यूमेंट के सामने तीन लाइन पर टैप कीजिये। इसके बाद View या Download ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

जैसे ही View या Download ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, migration certificate open हो जायेगा। यहाँ Digilocker Verified सर्टिफिकेट आप देख सकते है। 

इस तरह डिजिलॉकर से Migration certificate online download कर सकते है। इसके बाद सर्टिफिकेट प्रिंट करके डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट कर सकते है।
So फ्रेंड्स, देखा आपने, CBSE migration certificate online download करने का तरीका कितना आसान है। मुझे उम्मीद है कि migration certificate कैसे निकाले ये आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। अगर किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए ही है।

No comments:

Post a Comment