Tuesday, December 11, 2018

राशन कार्ड सूचि कैसे निकले ?

Ration Card क्या है ? और ये किस काम आता है ये आप जानते ही है। अगर हमें ये जानना हो कि हमारे Village में कितने लोगों का राशन कार्ड है ? और किस हितग्राही को किस Color का राशन कार्ड मिला हुआ है ? अगर हम हितग्राहियों की List देखना चाहे तो कैसे देखें ? क्या आपको पता है कि ऑनलाइन राशन कार्ड देखनेकी सुविधा है। इस पोस्ट में आपको इसी की जानकारी देने वाला हूँ। आप अपने mobile से ही 17 राज्यों कीराशन कार्ड सूची देख सकते है। इसमें Village Wise, Block & Disrict Wise Rashan Card List 2018-19 देख पाएंगे। साथ ही अपने ग्राम पंचायत या नगर पंचायत में कितने लोगों को किस रंग का राशन कार्ड आबंटित है ये भी बहुत आसानी से अपने मोबाईल पर देख सकते है। जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। 
आज बहुत सी जानकारियाँ हमें online ही मिल जाता है। इसी तरह राशन कार्ड की जानकारी लेना हो तो वो भी हम ऑनलाइन ले सकते है। अगर आपके पास Android Phone है तो अपने मोबाईल से ही बस कुछ ही मिनट में rasan card search सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में rashan card list 2018 निकालने का तरीका जानते है। 


Ration Card सूची कैसे निकाले ?

अगर आप अपने जिले, ब्लॉक या ग्राम पंचायत/नगर पंचायत की ration card सूची mobile से देखना चाहते हो तो आपको एक एप्लीकेशन download करना होगा। फिर 17 राज्यों राशन कार्ड की सूची आपके हाथ में होगा। इस एप्लीकेशन में किन-किन राज्यों के राशन कार्ड की सूचि मिलेगी पहले ये जानते है।
इसमें इन सभी 17 राज्यों की राशन कार्ड सूची मिलेगा –
  1. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  2. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
  3. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
  4. ग़ुजरात (Gujarat)
  5. आसाम (Assam)
  6. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
  7. बिहार (Bihar)
  8. पश्चिम बंगाल ( West Bengal)
  9. ओड़िशा (Odisha)
  10. महाराष्ट्र (Maharashtra)
  11. पंजाब (Punjab)
  12. तमिल नाडू (Tamil Nadu)
  13. जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir)
  14. झारखण्ड (Jharkhand)
  15. कर्नाटक (Karnataka)
  16. राजस्थान (Rajasthan)
  17. हरियाणा (Haryana)
तो चलिए सूची देखने के लिए पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में Ration Card Online-India  एप्प  download कर लीजिये। फिर इसमें राशन कार्ड सूचि कैसे देखना है ये बताएँगे।

ration-card-list
एप्लीकेशन को आपने डाउनलोड कर ही लिया होगा। अगर इसे डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में बता सकते है। तो चलिए जानते है इस एप्लीकेशन में ration card सूचि कैसे देखते है। village wise या सीधे हितग्राहियों की सूचि।
1- सबसे पहले एप्लीकेशन को ओपन कीजिये। फिर आप जिस राज्य की राशन कार्ड सूची देखना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये।
2-  उसके बाद उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जायेगा। इसमें जिस जिले की सूचि देखना है उसे जिले को सेलेक्ट कीजिये। 
03. अब सेलेक्ट किये गए उस जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी block(विकासखण्ड) की सूचि आएगा। इसके बाद उस ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले सभी राशन दुकान की लिस्ट मिलेगा।
04. इस तरह उस दुकान के अन्तर्गत आने वाले हितग्राहियों की पूरी सूचि आपको मिल जायेगा। आप जिसका भी डिटेल देखना चाहे देख सकते है। इस तरह उपलब्ध 17 राज्यों में से जिस भी राज्य की rasan card list देखना चाहे बहुत आसानी से देख सकते है।
ध्यान दें  – अगर एप्लीकेशन के माध्यम से राशन कार्ड देखने में कोई परेशानी आये तो शासन की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा भी देख सकते है। कुछ प्रमुख राज्यों की राशन कार्ड लिस्ट देखने की वेबसाइट लिंक नीचे दिया जा रहा है –
» छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची – cg rashan card list
इसके लिए यहाँ जाइये – chhattisgarh nfsa ration card list – Khadya – (NIC) Chhattisgarh
» उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची ऑनलाइन – up ration card list
यहाँ से वेबसाइट पर जाइये – fcs.up.nic.in
» राशन कार्ड खोजें राजस्थान – rajasthan rashan card list
राजस्थान की वेबसाइट – food.raj.nic.in
» राशन कार्ड लिस्ट गुजरात – gujarat ration card list
वेबसाइट लिंक – Ration Card – Director of Food and Civil Supplies, Govt. of Gujarat
» राशन कार्ड झारखण्ड लिस्ट – new ration card jharkhand list 
वेबसाइट लिंक यहाँ है – राशनकार्ड विवरण – aahar jharkhand – Government of Jharkhand
» मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची – ration card mp online
लिस्ट के लिए वेबसाइट – Samagra Portal
» राशन कार्ड सूची उत्तराखंड – ration card list 2018 uttarakhand
ऑनलाइन सूची देखने की ऑफिसियल वेबसाइट – fcs.uk.gov.in
» बिहार राशन कार्ड चेक – rashan card list bihar
ऑनलाइन लिस्ट यहाँ से देखे – sfc.bihar.gov.in
ध्यान दें  अगर आपके राज्य की राशन कार्ड सूची देखने के लिए वेबसाइट लिंक नहीं दिया गया है, तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बतायें। उनका भी वेबसाइट लिंक दे दिया जायेगा। 
तो इस तरह हम अपने मोबाईल से ही ration card सूचि 2018 19 देख सकते है। अगर इस पोस्ट से related आपको किसी भी तरह की परेशानी या सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी help किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment