Tuesday, December 11, 2018

भूमि /जमीं का भूलेख खता खसरा नक़ल /नंबर पता कैसे करें ?

      बहुत लोग ये जानना चाहते है क्या हम अपना खाता खसरा नक़ल/नंबर घर बैठे पता कर सकते है ? या किसी व्यक्ति के नाम पर कितनी प्लाट या ज़मीन है कैसे जाने ? तो इसका जवाब है हाँ। आज अपने ज़मीन काbhulekh khata khasra nakal या khasra khatauni Online बहुत ही आसानी से पता किया जा सकता है। किसानो की सुविधा के लिए राज्य सरकारों ने इसे ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा कम्प्यूटरीकृत नक्शा देख सकते है। साथ ही ये भी पता कर सकते है कि किसके नाम पर कितनी ज़मीन/प्लाट है। इसे आप कंप्यूटर पर तो देख ही सकते है, लेकिन इस पोस्ट में आपको एंड्राइड मोबाइल पर भूअभिलेख देखने की जानकारी दूंगा।



इसकी जानकारी देने से पहले ये भी बता दूँ कि Online खाता खसरा नक़ल या किसी ज़मीन के मालिक का नाम देखना सिर्फ जानकारी के लिए है। अगर आपको इसमें कुछ संसोधन करना हो या इसकी सत्यापित प्रतिलिपि चाहिए तो अपने जिले या तहसील कार्यालय में संपर्क करना होगा। तो चलिए ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे देखें इसकी जानकारी देते है। 

Mobile से खाता खसरा नक़ल / खसरा खतौनी कैसे निकाले ?

अपने Android Mobile पर भूलेख की जानकारी के लिए Bhulekh Land Records Online नाम से app download करना होगा। आप मोबाइल ब्राउज़र पर भी देख सकते है, लेकिन App में आपको काफी आसानी होगा। तो सबसे पहले यहाँ से इस एप्लीकेशन को Download कर लीजिये।

मुझे उम्मीद है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी नहीं हुआ होगा। अगर कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।
अब इस एप्प के द्वारा भूलेख यानि खाता खसरा नंबर पता करने की प्रोसेस बताने से पहले ये भी बता दूँ कि आप इस एप्लीकेशन से किन-किन राज्यों  का खसरा खतौनी देख सकते है। ये रहा उन सभी राज्यों की लिस्ट –
  • उत्तरप्रदेश (UP) भूलेख
  • मध्यप्रदेश (MP) भूलेख
  • झारखण्ड भूलेख
  • छत्तीसगढ़ (CG) भूलेख
  • ओडिशा भूलेख
  • हरयाणा भूलेख
  • केरला भूलेख
  • तेलंगाना भूलेख
  • आँध्रप्रदेश भूलेख
  • बिहार भूलेख
  • पश्चिम बंगाल भूलेख
  • उत्तराखंड भूलेख
  • पंजाब भूलेख
  • तमिलनाडु भूलेख
  • कर्नाटक भूलेख
  • महाराष्ट्र भूलेख
इस एप्लीकेशन से आप इस सभी राज्यों की भूलेख Online पता कर सकते हो। यानि सिर्फ एक एप्लीकेशन में इन सभी राज्यों की जानकारी ले सकते हो। तो अब इसके प्रोसेस जानते है। ये बहुत Easy है।
 सबसे पहले इस एप्लीकेशन को Open कीजिये।
bhulekh-khata-khasra-nakal-number
अब आपको सभी अवेलेबल राज्यों की लिस्ट मिलेगा। आप जिस भी राज्य से है या जिस राज्य का खसरा खतौनी देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे। जैसे मैंने उत्तरप्रदेश को सेलेक्ट किया।
bhulekh-khata-khasra-nakal-number
अब यहाँ जनपद, तहसील सेलेक्ट करना है। जैसे ही तहसील सेलेक्ट करेंगे उस तहसील के अधीन सभी ग्राम की लिस्ट मिल जायेगा। आप जिस ग्राम का भूलेख देखना चाहते हो उसे सेलेक्ट कीजिये।
bhulekh-khata-khasra-nakal-number
यहाँ आप खसरा नंबर, खाता नंबर और खातेदार के नाम अनुसार भूलेख खोज सकते है। अगर आपको खसरा खाता नंबर नहीं पता तो आप खातेदार का नाम पर Tap करे। और खातेदार का नाम का पहला अक्षर सेलेक्ट करके खोजे पर Tap करे।
bhulekh-khata-khasra-nakal-number
अब उस अक्षर से शुरू होने वाले सभी नाम की लिस्ट आ जायेगा। आप अपना नाम सेलेक्ट करे और उद्धरण देखें पर Tap करें।
bhulekh-khata-khasra-nakal-number
आपके सामने खाता खसरा नक़ल आ जायेगा। स्क्रीनशॉट की तरह।
bhulekh-khata-khasra-nakal-number
इस तरह आप दूसरे सभी राज्यों का भूलेख देख सकते है। दूसरे राज्यों का भूलेख देखने की प्रोसेस अलग हो सकता है, लेकिन एप्लीकेशन के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगा। आपको बस निर्देश को फॉलो करते जाना है। 
ऑनलाइन वेबसाइट से खाता खसरा नक़ल कैसे निकाले ?
अगर आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से bhulekh / khasra khatauni देखने में परेशानी आ रहा हो तो, आप गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट से भी khata khasra nakal निकाल सकते है। ये रहा कुछ प्रमुख राज्यों की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक –
» भूलेख छत्तीसगढ़ – khasra khatauni cg
खाता खसरा नक़ल की ऑफिसियल वेबसाइट – bhuiyan.cg.nic.in
» भूलेख उत्तर प्रदेश – khasra khatauni up
खाता खसरा नंबर देखने की साइट – upbhulekh.gov.in
» भूलेख बिहार – khasra khatauni bihar
ऑफिसियल वेबसाइट – जमबंदी पंजी देखें – Land Record,Bihar
» भूलेख राजस्थान – khasra khatauni rajasthan
राजस्थान bhulekh की साइट – apnakhata.raj.nic.in
» भूलेख मध्यप्रदेश – khasra khatauni mp
मप्र bhulekh साइट – Landrecords Madhya Pradesh
» भूलेख गुजरात – khasra khatauni gujrat
ऑफिसियल वेबसाइट – landrecords.gujarat.gov.in
» bhulekh uttarakhand – खसरा खतौनी उत्तराखंड
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – Devbhoomi
» भू अभिलेख महाराष्ट्र – mahabhulekh maharashtra
महाभुलेख देखने की ऑफिसियल वेबसाइट – mahabhulekh.maharashtra.gov.in
» जमाबंदी पंजाब – Bhulekh Punjab 
पंजाब Land Record देखने की वेबसाइट – पंजाब लैंड रिकॉर्ड्स सोसायटी
ध्यान दें–     अगर इसमें आपके राज्य का खसरा खतौनी देखने की वेबसाइट नहीं है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताएं। तुरंत वेबसाइट लिंक अपडेट कर दिया जायेगा। 
इस तरह बहुत ही आसानी से अपने Android Mobile या ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा घर बैठे बस कुछ ही मिनट में अपना खाता खसरा नक़ल देख सकते हो। अगर आप ये जानना चाहते हो हो कि आपके ग्राम या जिले में किसके नाम पर कितनी ज़मीन है तो वो भी आप आसानी से पता कर सकते है। 
अगर भूलेख खाता खसरा नक़ल देखने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी पूरी मदद किया जायेगा। अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो उसे भी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।


अपने ज़मीन का खाता खसरा नक़ल / खसरा खतौनी और किसके नाम पर कितनी ज़मीन है ये कैसे पता करे ? इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। इसके लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है।

4 comments:

  1. Hello Mr, aapka yeah article bohoti accha hai, thanks for this article

    jharkhand bhulekh khasra
    bank of Baroda net banking

    ReplyDelete
  2. bhu abhilekh हमारे लिए बहुत ही मददगार साबित हो रहा हैं। सबसे अच्छी बात यह हैं की हम घर बैठे ही हमारे खेत का नक्शा देख सकते हैं।

    ReplyDelete