Monday, December 10, 2018

अपने ब्लॉग को कॉपी पेस्ट होने से कैसे बचाये ?


दोस्तों जैसा की आप जानते है की जब हम ब्लॉग लिखते है तो कुछ ब्लोगेर हमरे कंटेंट की चोरी करना शुरू कर देते है यानि हमारे आर्टिकल को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पेस्ट कर देते है इस चीज से बचने के लिए हम आपको कुछ उपाए बता रहे है जो निचे दिया हुआ हैं।


NO 1 - सबसे पहले अपने ब्लॉग को ओपन करें।

2 - निचे दिए पिक्चर में लेआउट दिख रहा है उसपर जाये उसके बाद ऐड ए गैजेट पर जाये जैसा की पिक्चर में दिया हुआ हैं।



Add a gadget in blogger 


3 -  निचे दिए पिक्चर में HTML/JavaScript पर जाये।

Add a html javascript widget



  4 -  उसके बाद निचे दिए हुए कोड को कॉपी करके पेस्ट कर दें।


Add code to blogger widget



5 -  फिर  सेव कर दें।
6 -  इसके बाद सेव arrangement पर क्लिक कर दें। जैसा की निचे पिक्चर में दिखाया गया है। 


Save blogger widget


इसके बाद आपके ब्लॉग का कंटेंट कोई भी कॉपी नहीं कर सकता है।


No comments:

Post a Comment