Tuesday, December 11, 2018

इंडन , एचपी , भारत गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

   Gas subsidy status चेक करना हो तो हम क्या करते है ? शायद इंडेन, HP या भारत गैस एजेंसी जाकर पता करते है या अपने account statement देखते है। But एजेंसी वाले बोलेंगे कि हमने इधर से सभी फॉर्मेलिटी पूर्ण कर चुके। और स्टेटमेंट में Gas subsidy की राशि आया नहीं है। ऐसे में हम क्या करें ? आज की जानकारी इसी पर आधारित है। इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ, कि हम अपने android mobile से indane, HP, bharat gas subsidy status कैसे पता करे।    

यानि Online subsidy की जानकारी कैसे ले सकते है। तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े।
आज सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। इसी तरह subsidy status पता भी अपने मोबाईल फ़ोन से ही ऑनलाइन पता कर सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ ही समय लगेगा। इस पोस्ट में बहुत आसान तरीके से बताएँगे कि Gas Subsidy status online कैसे check करें ? तो चलिए शुरू करते है।

Indane, HP, Bharat Gas Subsidy status Check करने की पूरी जानकारी

1 –  इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में google chrom browser open कीजिये। और सर्च कीजिये mylpg. या आप सीधे यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है – mylpg.in
2–  वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको तीन Gas एजेंसी का gas cylinder मिलेगा। भारत गैस, HP गैस और इंडेन गैस। अब आप जहाँ से भी गैस लेते है, उसे सेलेक्ट करें। जैसे उदाहरण के लिए मैं इंडेन से लेता हूँ। तो इसे सेलेक्ट करूँगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
3 –  इसके बाद indane का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। अब गैस सब्सिडी चेक करने के लिए give your feedback online ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
4 – अब एक बॉक्स ओपन होगा। इसमें Gas Subsidy टाइप करें और नीचे Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
5 – इसके बाद स्क्रीन पर अलग – अलग ऑप्शन आएंगे। यहाँ LPG को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check6– अब स्क्रीन पर केटेगरी show होगा। यहाँ सबसे पहले Subsidy Related (PAHAL) ऑप्शन को सेलेक्ट। फिर नीचे तीन सब-केटेगरी आएगा। यहाँ Subsidy not received को सेलेक्ट करना है। 
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
7–  इसके बाद indane gas subsidy status check करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। या तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सब्सिडी चेक करें या एलपीजी आई डी से।  
एलपीजी आई डी से गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना 16 अंकों का LPG ID भरें और Submit कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
8 –  जैसे ही LPG ID Submit करेंगे, स्क्रीन पर सब्सिडी की जानकारी आ जायेगा। यहाँ आप देख सकते है कि आपके अकाउंट में subsidy कब और कितना गया है। साथ ही आर्डर नंबर और कैश मेमो नंबर भी शो करेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check

अब जब भी हमारे खाते में सब्सिडी अमाउंट जमा ना हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप अपने मोबाईल से ही indane, HP, bharat gas subsidy status online पता कर सकते हो।

इस तरह Indane, bharat gas, HP gas के consumer बहुत आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा ही gas पर मिलने वाले subsidy की जानकारी online पता कर सकते है। अगर आपको gas subsidy status चेककरने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

मुझे उम्मीद है कि Android mobile से Indane, HP, Bharat Gas subsidy कैसे पता करे, इसकी जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा होगा। फ्रेंड्स ये साईट आपको अच्छा लगे तो आप गूगल पर wesupporthindi.blogspot.com  सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी के साथ मिलते है अगले पोस्ट में।

No comments:

Post a Comment