Tuesday, December 11, 2018

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

      मोबाइल फोन से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए। वैसे आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपके पास स्मार्टफोन तो होगा ही तो चलिए स्टेप by स्टेप आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका आपको बताते है।
11   1-  सबसे पहले अपने android फ़ोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और एड्रेस बार में  eaadhaar.uidai.gov.in टाइप कीजिये। या आप सीधे यहाँ से भी UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
इसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट ओपन हो जायेगा। यहाँ आप आधार कार्ड नंबर, VID या एनरोलमेंट नंबर से aadhar card download कर सकते है। यहाँ मैं आपको आधार नंबर आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बता रहा हूँ। 

2 -  तो सबसे पहले I have Aadhaar को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर एंटर कीजिये। इसके बाद अपना नाम (जैसे आधार कार्ड में है ) भरे, पिन कोड और सिक्योरिटी कोड भरने के बाद Request OTP ऑप्शन पर टैप कीजिये।
ध्यान दें – ये सभी डिटेल भरने के लिए अपने मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड यानि जो पहले से आता है उसी का इस्तेमाल करें। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ कीबोर्ड जैसे – Google Indic Keyboard या अन्य का उपयोग ना करें। इनसे आधार नंबर और पिन कोड भरने में समस्या आएगा। 
3 -    Request OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद एक Term & Conditions विंडो ओपन होगा। यहाँ  I Agree ऑप्शन पर टैप कीजिये। 


4 -   अगले स्टेप में फिर एक पॉपअप विंडो ओपन होगा जिसमे बताया जायेगा कि OTP (One Time Password) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। इसमें आपके मोबाइल नंबर का अंतिम चार अंक भी show करेगा।
 5-   अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP रिसीव होगा। अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये और उस OTP को निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Download Aadhaar ऑप्शन पर जाइये।
 6-   अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल पहली बार कर रहे है तो Storage access का परमिशन मांगेगा, ताकि ब्राउज़र आधार कार्ड की फाइल को स्टोर कर सकें। यहाँ  Update Permissions ऑप्शन पर टैप कीजिये –
7-   अगले स्टेप में ब्राउज़र द्वारा photos, media और file एक्सेस का फिर से परमिशन मांगेगा। यहाँ  Allow कर देना है। 

ध्यान दें – अगर अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र से पहले भी कोई फाइल डाउनलोड किये है तो स्टेप-6 और स्टेप-7 नहीं करना पड़ेगा। OTP एंटर करने के बाद सीधा आपके फ़ोन में eaadhaar download हो जायेगा। 
 8 जैसे ही परमिशन allow करेंगे, आपके फ़ोन में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। ये पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा और ओपन करने पर आपसे पासवर्ड मांगेगा।
इसमें पासवर्ड रहेगा अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में नाम का प्रथम चार अक्षर और जन्म का वर्ष। जैसे – कोई RAHUL SHARMA का आधार कार्ड है और उसका जन्मतिथि है 29 -09-1990 तो पासवर्ड ये रहेगा –RAHU1990
इसी तरह आप भी अपने नाम और जन्म वर्ष का पासवर्ड बनाकर निर्धारित स्थान में भरें और OPEN ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
इसके बाद eaadhaar card ओपन हो जायेगा। इस फाइल को आप अपने घर पर या किसी कप्म्यूटर शॉप पर जाकर प्रिंट करा सकते है।

No comments:

Post a Comment