Tuesday, December 11, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2018 19 ऑनलाइन कैसे देखें ?

1 – अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। और सर्च बार में टाइप कीजिये pmayg.nic.in या सीधे यहाँ से भी डायरेक्ट official website पर जा सकते है। 


2 – अब Ministry Of Rural Development Government Of India का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। अब हमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखने के लिए Report ऑप्शन पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है।
pradhan-mantri-awas-list-gramin-new
3– इसके बाद  2. High level physical progress report का विकल्प मिलेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह। awaas list देखने के लिए  इसी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये –
pradhan-mantri-awas-list-gramin-new
4– अब PMAYG cumulative progress till date और PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA GRAMIN का ऑप्शन पहले से ही सेलेक्ट रहेगा। आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है। फिर अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें। उसके बाद Submit कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में क्रमवार प्रोसेस बताया गया है –
pradhan-mantri-awas-list-gramin-new
5– जैसे ही Submit करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए ग्राम पंचायत का प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास लिस्ट ओपन हो जायेगा। यहाँ Beneficiary Name के नीचे सभी लाभार्थी का नाम आप देख सकते है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –
pradhan-mantri-awas-list-gramin-new
6 – लाभार्थी के नाम के सामने House status में आप देख सकते है, कि किसका-किसका आवास पूर्ण (complete) हो चुका है और किसका-किसका स्वीकृत (Sanctioned) है। इसके साथ ही आवास के लिए किनके खाते में कितना पैसा गया है ये भी आप देख सकते है –
pradhan-mantri-awas-list-gramin-new
7– आप चाहे तो अपने ग्राम पंचायत की प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास लिस्ट 2018 को Exel या PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
pradhan-mantri-awas-list-gramin-new
इस तरह आप घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल से ऑनलाइन प्रधान मंत्री आवास योजना सूची देख सकते है। और पता कर सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में किसके-किसके नाम पर आवास स्वीकृत हुआ है और किसका-किसका नाम प्रस्तवित है, किसको कब कितना इन्सटॉलमेंट दिया जा चुका है।
मुझे उम्मीद है आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगा। इस पोस्ट में प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2018 19 (pmay) ऑनलाइन देखने की स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताया है। फिर भी लिस्ट देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो निःसंकोच नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

No comments:

Post a Comment