Sunday, January 6, 2019

अगर आप ये चाहे कि जब आप व्हाट्सप्प चलाये तब ऑफलाइन दिखे तो ऐसा भी कर सकते है।

ये पोस्ट उन सभी Readers के लिए है, जिन्होंने पूछा है कि whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe ? व्हाट्सप्प ने अपने users को ढेर सारे फीचर्स दिए है। इसके साथ ही उनके प्राइवेसी का भी ख्याल रखा गया है। आप जिसे चाहे ऑनलाइन शो कर सकते है। और अगर आप ये चाहे कि जब आप व्हाट्सप्प चलाये तब ऑफलाइन दिखे तो ऐसा भी कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि bina online whatsapp kaise chalaye ?


Whatsapp पर online होते हुए भी offline दिखने का तरीका उन सभी के लिए बहुत काम की है, जिनके पास रिप्लाई ना करने की शिकायत बहुत आती है। यानि बहुत लोग शिकायत करते रहते है कि आप online होते हुए भी reply नहीं देते।
अगर आपके पास भी ऐसी शिकायतें मिलती रहती है और उन्हें आप नाराज भी नहीं करना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि Whatsapp पर online होते हुए भी offline कैसे दिखे ?

Whatsapp Par Bina Online Aaye Chat Kaise Kare ?

आपने देखा होगा कि व्हाट्सप्प open करते है तब online show होते रहता है। यहाँ आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूँ कि जिससे chat करेंगे सिर्फ उसी को online show होगा। बाकि दूसरे कांटेक्ट को offline show करेगा।
इसके लिए व्हाट्सप्प मेनू ओपन कीजिये और Setting>Account>Privacy>Last seen ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद यहाँ Nobody सेलेक्ट कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

अब फिर व्हाट्सप्प मेनू ओपन कीजिये और Setting>Notifications>Popup Notification ऑप्शन में जाइये। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Always show popup ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

इसके बाद जिसका भी पर्सनल मैसेज आये, बिना व्हाट्सप्प ओपन किये उसे पॉपअप नोटिफिकेशन पर ही रिप्लाई करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

इस तरह आप किसी से व्हाट्सप्प पर चैट करेंगे तो सिर्फ वे ही आपको online देख सकेगा। कांटेक्ट के दूसरे लोग नहीं देख पाएंगे।

Bina Online Whatsapp Kaise Chalaye ? दूसरा तरीका

अगर आप ये चाहते है कि आप चैट करे उसे भी online शो ना करें तो इसके लिए भी एक trick है। हो सकता है आपको पसंद आये या ना भी आये। तो चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।
पहले व्हाट्सप्प पर ये Setting करें – 
1 . Setting>Account>Privacy>Last seen में Nobody करें जैसे ऊपर बताया गया है। 
2 . Setting>Account>Privacy में जाकर Read receipt से टिक मार्क हटा लें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

अब जब भी किसी का पर्सनल मैसेज आये आपको व्हाट्सप्प ओपन नहीं करना है। पहले अपने मोबाइल में Airplane Mode ऑन कर देना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

इसके बाद व्हाट्सप्प ओपन करके उस मैसेज को पढ़ना है। उसके बाद आपको जो भी रिप्लाई करना है उसे टाइप करके सेंड कर दें। फिर व्हाट्सप्प क्लोज करके फिर से Airplane Mode को ऑफ कर देना है।
इस तरह आप बिना online आये उसके message भी पढ़ सकेंगे और message send भी कर सकते है Whatsapp पर online होते हुए भी offline कैसे दिखे इसका बेस्ट तरीका यही है।
बिना ऑनलाइन आये व्हाट्सप्प चलाने का तीसरा तरीका 
ऊपर मैंने दो तरीका बताया है जिससे आप whatsapp पर online होते हुए भी offline show कर सकते हो। अगर आपको वो दोनों तरीका पसंद ना आये तो तीसरा ऑप्शन है – GB Whatsapp.
ये व्हाट्सप्प की ही तरह काम करने वाला एप्लीकेशन है लेकिन व्हाट्सप्प नहीं है। इसमें online होते हुए भी ऑफलाइन दिखने की सुविधा है लेकिन मैं आपको इसे यूज़ करने की सलाह नहीं दूंगा।
क्योंकि इसे सिक्योर नहीं कहा जा सकता। आपका chat और दूसरे पर्सनल डाटा चुराया जा सकता है। इसलिए इसका यूज़ अपने रिस्क और अच्छी तरह सोच समझ कर कीजिये।
तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि whatsapp par online hote huye bhi offline kaise dikhe. हो सकता है इसमें बताये गए तरीके किसी को पसंद आये और किसी को नहीं आये।
लेकिन अभी ये ही ट्रिक है जिसके द्वारा whatsapp पर online होते हुए भी ऑफलाइन दिख सकेंगे। क्योंकि ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर अभी तक इसका फीचर नहीं आया है। हो सकता है अगले अपडेट में ये सुविधा भी आ जाये।
So Friends, bina online whatsapp kaise chalaye, इसकी जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर इसके अलावा भी आपके पास कोई ऐसी ट्रिक है जिससे व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन शो किया जा सके तो प्लीज उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर कीजिये।

No comments:

Post a Comment