Monday, February 25, 2019

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीय भी शामिल


दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 32 छक्के जड़े हैं। डिविलियर्स आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में टीम के कप्तान थे। उन्होंने एक मैच में 16 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया था। ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी थे। एबी ने कुल 148 छक्के लगाए हैं। इनमें से 36 विश्व कप के मैचों में लगे।
Former Australia captain Ricky Ponting (Getty Images)
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग इस फेहरिस्त में 31 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पोंटिंग ने विश्व कप के कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सफलता के पीछे पोंटिंग का बड़ा हाथ था। उन्होंने वनडे में 13704 रन बनाए और 162 छक्के लगाए।
Chris Gayle (Getty Images)
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम विश्व कप में 29 छक्के दर्ज हैं। जमैका के इस बाए हाथ के बल्लेबाज ने लंबे-लंबे छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। क्रिस गेल ने वनडे में एक पारी में 16 छक्के लगाकर रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स की बराबरी की थी। वनडे में गेल 229 छक्के लगा चुके हैं।
Herschelle Gibbs.jpg
दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स के नाम वर्ल्ड कप में 28 छक्के दर्ज हैं। हर्शल गिब्स को एक समय सबसे तूफानी बल्लेबाज माना जाता था। उन्होंने वनडे में 128 छक्के लगाए हैं।
Sachin Tendulkar and Team India after Winning 2011 ODI World Cup.jpg
इस लिस्ट में अगला नंबर भारत के सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का है। यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में 27 छक्के जड़ चुके हैं। वनडे में सचिन ने 195 और जयसूर्या ने 270 छक्के हैं। विश्व कप में वह सचिन के बराबर 27 छक्के लगा चुके थे।

ICC World Cup 2019: जानें, किस देश ने कितनी बार जीता खिताब


Patrick Eagar/Hindustan Times
वर्ल्ड कप 1975 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल खेला गया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 291 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 274 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया 17 रन से हार गया। पहला खिताब उम्मीद के मुताबिक वेस्टइंडीज ने जीता।
Viv Richards (PTI)
वर्ल्ड कप 1979 में फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच था। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 286 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 194 रनों पर ढेर हो गया और वेस्टइंडीज ने दूसरा खिताब 92 रन से अपने नाम किया।
(Bob Thomas/Getty Images)
वर्ल्ड कप 1983 में भारत की टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में भाग लिया। भारत की टीम को अन्य टीमों के मुकाबले कमजोर माना जा रहा था, लेकिन कपिल देव की यह टीम फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की धुरंधरों से भरी टीम 140 रन पर ढेर हो गई।
Australia’s 1987 cricket World Cup winning squad (Cricket Australia/Getty Images)
वर्ल्ड कप 1987 में वेस्टइंडीज के पतन के बाद इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहुंचे। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 246 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम जवाब में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच जीत गई। इस वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा शुरू हुआ।
1992 ICC World Cup (Getty Images)
वर्ल्ड कप 1992 में इस बार फाइनल में फिर इंग्लैंड की टीम पहुंची। उनके सामने थी इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 249 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 227 रन बना सकी और 22 रन से हार गई। पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर वर्ल्ड क्रिकेट को अपनी ताकत बताई।
Arjuna Ranatunga (File photo)(Bloomberg)
वर्ल्ड कप 1996 में दो एशियाई टीमें वर्ल्ड कप जीत चुकी थी। इस बार फाइनल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता।
File Photo (HT)
वर्ल्ड कप 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने खुद को एक बार फिर साबित किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 132 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 133 रन बनाए और दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया।
Former Australia captain Ricky Ponting (REUTERS)
वर्ल्ड कप 2003 में भारत इस टूर्नामेंट में दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेवर कुछ अलग ही थे। ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 359 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम 234 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से मैच जीत लिया। यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा वर्ल्ड कप खिताब था।
Adam Gilchrist (Getty Images)
वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी और 53 रन से मैच हार गई। यह ऑस्ट्रेलिया का लगातार तीसरा और वैसे चौथा खिताब था।
ICC world Cup 2011, India (Getty Images)
वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल में पहुंची, जहां उनका मुकाबला श्रीलंका से था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 274 रन बनाए। जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। धौनी ने छक्का मार कर भारत को जीत दिलाई। युवराज सिंह 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे।
Australia won the 2015 (Getty Images)
वर्ल्ड कप 2015 में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची। उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 183 पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया का यह पांचवा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खिताब था।

World Cup के इन 7 रिकॉर्डस को तोड़ना है नामुमकिन, भारत के नाम सबसे 'खास'


Sachin Tendulkar during the New Delhi Marathon at Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi.(PTI)
वर्ल्ड कप में सबसे अधिक पचास या पचास से अधिक रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। विश्व कप में खेली 44 पारियों में सचिन ने 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं। इनमें 6 शतक और 15 अर्द्धशतक शामिल हैं। मार्टिन गप्टिल 809 रन बनाकर उनके करीब हैं। यानी अब सचिन के रिकॉर्ड टूटने की कोई संभावना नहीं है।
2011 World Cup (Getty Images)
भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो विश्व कप में 50 ओवर और 60 ओवर दोनों में विजेता रहा है। 1983 में जब भारत ने पहली बार कप जीता तो 60 ओवर का फॉर्मेट था। 2011 में यह फॉर्मेट 50 ओवर का हो गया।
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को अपने एक्शन और डेथ ओवर में विशेषज्ञता के चलते एक दशक से अधिक समय से खतरनाक माना जाता है। 2007 के विश्व कप में मलिंगा ने 45 ओवर की अंतिम दो गेंदों पर और 47वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट ली थी। यानी चार गेंदों में चार विकेट। इस रिकॉर्ड के टूटने की भी बहुत कम संभावना है।
kumar sangakkara
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2015 के विश्व कप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगातार 4 शतक लगाए थे। यह अब तक एक रिकॉर्ड है।
Kapil Dev
कपिल देव ने जब 1983 में पहली बार भारत को विश्व कप जितवाया तो उनकी उम्र महज 24 साल थी। यह रिकॉर्ड पिछले 36 सालों से वहीं खड़ा है। इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना भी कम ही है।
happy birthday sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर और जावेद मियांदाद दोनों ही अपने अपने देशों के महान खिलाड़ी रहे हैं। इन दोनों ने 6 बार विश्व कप में भाग लिया जो अब तक रिकॉर्ड है।
Ricky Ponting (REUTERS)
ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2007 के बीच लगातार तीन बार विश्व कप पर अपना कब्जा करके दुनिया को दिखाया कि क्यों ऑस्ट्रेलिया की टीम महान कही जाती है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया का खौफ क्रिकेट से लगभग समाप्त हो गया है।

Thursday, February 14, 2019

ऑनलाइन बनवाएं कलर वोटर आईडी, जानें क्या है प्रॉसेस..


voter id
देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक वोटर आईडी नहीं बनवाया है तो आवेदन कर दीजिए। कलर वोटर आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास सफेद बैकग्राउंड वाली एक कलर फोटो होनी चाहिए।
voter id
चुनाव आयोग की वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। वहां पर अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और सभी जानकारी भरें। अपनी कलर फोटो के साथ पते और उम्र के प्रूफ को भी अपलोड करें।
voter id
जिस तरह पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन होता है, ठीक वैसे ही वोटर आईडी के लिए भी होता है। बूथ लेवल का अधिकारी घर आकर जांच करेगा। वह अपलोड किए दस्तावेजों को देखेगा। इसके बाद करीब एक महीने में पोस्ट के माध्यम से वोटर आईडी घर आ जाएगा।
voter id
पते और उम्र के लिए अलग-अलग प्रूफ देने हैं। इसके लिए पासपोर्ट, दसवीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पानी का बिल, बिजली का बिल, गैस का बिल, इनकम टैक्स का फार्म 16 आदि की स्कैन कॉपी दे सकते हैं।